नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडियों में से एक पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. गाजीपुर मंडी में गंदगी के अंबार के साथ ही यहां पीने के पानी की समस्या, बरसात में जलभराव, सुरक्षा व्यवस्था की कमी, अतिक्रमण, आवारा पशुओं के आतंक से आढ़तियों के साथ-साथ खरीदारों को भी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
मंडी के आढ़तियों ने बताया कि गाजीपुर मंडी में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. बरसात के दिनों में मंडी तालाब में तब्दील हो जाती है. सालों से पीने का पानी मंडी में उपलब्ध नहीं है. कई साल पहले पीने के पानी के लिए RO लगाया गया था, जो खराब पड़ा है. आढ़ती और मंडी में आने जाने वाले लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ता है. मंडी की सुरक्षा व्यवस्था भी राम भरोसे है. कुछ गार्ड को जरूर तैनात किया गया है जो सिर्फ खानापूर्ति भर है. मंडी में आवारा पशुओं का आतंक है जिसे रोकने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें:गाजियाबादः यूट्यूब पर गोली चलाना सीखा, पड़ोसी पर ही कर दी फायरिंग, बाल-बाल बचे