दिल्ली:गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां अवैध रूप से चल रही एक तेजाब फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में तेजाब और रॉ मटेरियल बरामद किया गया है. मौके से फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लिया गया है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसपी ईरज राजा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि लोनी के ट्रोनिका सिटी इलाके में अवैध रूप से तेजाब बनाने की फैक्ट्री चल रही है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने फैक्ट्री पर रेड डाली. पुलिस के अनुसार फैक्ट्री के पास किसी भी तरह की कोई परमिशन नहीं है,जबकि तेजाब या किसी भी केमिकल के प्रोडक्शन के लिए कई तरह के परमिशन की आवश्यकता होती है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है.