दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में पुलिस ने अवैध तेजाब फैक्ट्री का किया खुलासा - Illegal acid factory exposed in Ghaziabad

गाजियाबाद में अवैध तेजाब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस के छापेमारी में फैक्ट्री से भारा मात्रा में तेजाब बरामद हुआ है. मौके से फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लिया गया है. जबकि छापेमारी की भनक लगते ही कर्मचारी फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

गाजियाबाद में अवैध तेजाब फैक्ट्री का खुलासा
गाजियाबाद में अवैध तेजाब फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : May 20, 2022, 10:06 PM IST

दिल्ली:गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां अवैध रूप से चल रही एक तेजाब फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में तेजाब और रॉ मटेरियल बरामद किया गया है. मौके से फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लिया गया है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसपी ईरज राजा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि लोनी के ट्रोनिका सिटी इलाके में अवैध रूप से तेजाब बनाने की फैक्ट्री चल रही है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने फैक्ट्री पर रेड डाली. पुलिस के अनुसार फैक्ट्री के पास किसी भी तरह की कोई परमिशन नहीं है,जबकि तेजाब या किसी भी केमिकल के प्रोडक्शन के लिए कई तरह के परमिशन की आवश्यकता होती है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

गाजियाबाद में अवैध तेजाब फैक्ट्री का खुलासा

एसपी ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ चल रही है कि तेजाब बनाने के लिए रॉ मटेरियल कहां लाया जाता था और तेजाब की सप्लाई कहां की जाती थी. छापेमारी के दौरान एसडीएम सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

गाजियाबाद में अवैध तेजाब फैक्ट्री का खुलासा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details