नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के सेक्टर 62 स्थित आईआईएम कैंपस में पढ़ाने वाले प्रोफेसर से अज्ञात साइबर ठगों ने उनके पीएफ खाते को ट्रांसफर कराने का झांसा देकर उनसे 7 लाख 64 हजार रुपए की ठगी कर ली है. जालसाजों ने प्रोफेसर के फोन में एक लिंक को भेज कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. बैंक से लगातार रुपये कटने का मैसेज आने के बाद उनको ठगी की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाना सेक्टर 58 को दिया.
पुलिस को दी गई शिकायत में कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 62 में रहते हैं. इसके साथ ही वह सेक्टर 62 स्थित आईआईएम कैंपस में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उनको मुंबई स्थित अपने पीएफ खाते को गाजियाबाद स्थित एक बैंक में ट्रांसफर कराना था, जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन सर्च किया था. इसी दौरान उनके पास एक व्यक्ति ने कॉल किया, जिसने खुद को संबंधित बैंक का कर्मचारी बताया.
इसके बाद आरोपी ने उनसे कहा कि उनको अपने पीएफ खाते को ट्रांसफर कराने के लिए कुछ प्रक्रिया का पालन करना होगा. इसके झांसे में आकर उन्होंने हामी भर दिया. इसके बाद आरोपियों ने उनके फोन में एक लिंक भेज कर एक ऐप डाउनलोड कराया. इसके बाद उनके फोन को हैक करके ठगों ने कई बार में अलग-अलग तरीके से कुल 7 लाख 64 हजार रुपए निकाल लिए. बैंक से लगातार मैसेज आने के बाद उनको ठगी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की.