नई दिल्ली/ गाजियाबाद:दो मोहल्लों को जोड़ने वाली सड़क पर इफ्तार का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत मिलने और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इस इलाके का है मामला:मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का बताया जा रहा है, जहां पर यह वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच रास्ते पर सैकड़ों लोग बैठे हुए हैं और यहां पर इफ्तार हो रहा है. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा है कि वीडियो पर संज्ञान लिया गया है. थाना प्रभारी मुरादनगर को वीडियो की जांच कर करके तथ्यों के आधार पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए गए हैं.