नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ 200 रुपए देने से इनकार किया तो पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. बहरहाल, सिर्फ 200 के लिए महिला की आत्महत्या का ये मामला गाजियाबाद में अब चर्चा का विषय बन गया है.
गाजियाबाद के भोजपुर इलाके के ग्राम भटजन पलोटा का मामला है. बताया जा रहा है कि एक महिला ने आत्महत्या की है. 5 वर्ष पहले मृतक महिला सोनी की शादी हरियाणा के निवासी मोहित से हुई थी. मोहित खेती करता है. दोनों का एक बेटा भी है. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह पत्नी ने पति से 200 मांगे थे जिसे देने से पति ने इनकार कर दिया. आरोप है कि इसी बात से आहत होकर पत्नी ने गुस्से में आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.
पति ने बताई यह बात: इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट मिलने की बात अभी तक सामने नहीं आई है. मगर यह मामला बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है. क्या कोई पत्नी सिर्फ 200 रुपए ना मिलने से इतनी आहत होकर आत्महत्या कर सकती है. पति ने पुलिस को बयान दिया है कि उनके बीच में कोई झगड़ा भी नहीं था. घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. मासूम बच्चा भी अपनी मां को खो चुका है.