पति ने पत्नी पर किया कैंची से हमला नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पति ने पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले को घरेलू झगड़े का कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
यह मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रेम नगर का है. जहां आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया. इसके बाद पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसीपी सिद्धार्थ के मुताबिक आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में सभी तथ्यों को देखा जा रहा है. आसपास के लोगों से बात करने पर पता चला था कि घर से झगड़े की आवाज आई थी. घटना 24 नवंबर की शाम की है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई महिला का कराया धर्म परिवर्तन, आरोपित सरफराज गिरफ्तार
एसीपी सिद्धार्थ के मुताबिक 24 नवंबर को थाना लोनी पुलिस को सूचना मिली कि प्रेम नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी को कैंची मार दी है, जिन्हे उपचार हेतु जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि दोनों के बीच झगड़ा आखिर किस बात को लेकर हुआ था. घटना के बाद महिला के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि पहले भी पति और पत्नी में झगड़े होते रहे हैं, लेकिन इस बार का यह झगड़ा पत्नी की मौत तक चला जाएगा यह किसी ने सोचा नहीं था.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में जेसीबी से दीवार तोड़कर दुकान से चोरी कर ले गए सामान, 3 दिन बाद महिला आरोपी गिरफ्तार