दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन कैंप में जमा हुए सैकड़ों प्रवासी

लॉकडाउन के मद्देनजर राजधानी में फंसे लोगों से दिल्ली सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था. वहीं अब उन्हें उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी को आवेदन के आधार पर उनके नजदीकी रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा.

Hundreds of Migrant gathered at Delhi IP Extension Camp during Lockdown
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 13, 2020, 3:21 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में फंसे मजदूरों को उनके घर भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में बिहार जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं, जिन्हें यहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा. दरअसल दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में फंसे लोगों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था.

मजदूरों को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू

आवेदन के आधार पर उनके नजदीकी रेलवे स्टेशन भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई है. इसी के मद्देनजर आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए कुछ ट्रेन रवाना होगी. नई दिल्ली जाने से पहले दिल्ली के अलग-अलग इलाके में कैम्प बनाया गया है. जहां आवेदक को पहुंचना है.

आवेदकों को कैम्प से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा, जहां ट्रेन से उन्हें घर भेजा भेजा जाएगा. लोगों का कहना है कि वे काफी दिनों से अलग-अलग वजह से दिल्ली में फंसे थे.

कुछ लोगों का कहना है कि उनका कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद हो गया है अब दिल्ली में रहकर क्या करें. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दिल्ली में मजदूरी करते थे, लेकिन अब मजदूरी नहीं मिल रही है अब अपने घर जाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details