नई दिल्लीः दिल्ली में फंसे मजदूरों को उनके घर भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में बिहार जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं, जिन्हें यहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा. दरअसल दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में फंसे लोगों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था.
आवेदन के आधार पर उनके नजदीकी रेलवे स्टेशन भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई है. इसी के मद्देनजर आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए कुछ ट्रेन रवाना होगी. नई दिल्ली जाने से पहले दिल्ली के अलग-अलग इलाके में कैम्प बनाया गया है. जहां आवेदक को पहुंचना है.