नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं. डंपिंग ग्राउंड में खोपड़ी और कुछ हड्डियां मिली हैं, जिसमें तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है. जाहिर है यह घटना सामने आने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. आनन-फानन में खोपड़ी और हड्डियों को डीएनए सैंपल इनके लिए भेज दिया गया है. कूड़े के ढेर में यह खोपड़ी और हड्डियां होने की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी.
कहीं और हत्या करके लाश के टुकड़े करने की आशंका:मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां पर डंपिंग ग्राउंड में मानव शरीर की अस्थियां पुलिस को मिली हैं. इनमें एक खोपड़ी और कुछ हड्डियां है. पुलिस के मुताबिक मामला तंत्र मंत्र क्रिया से जुड़ा हुआ लग रहा है. हड्डियों और खोपड़ी को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए डीएनए सैंपल इन हेतु भेज दिया गया है.
डंपिंग ग्राउंड में नंद ग्राम के निवासी कूड़ा डंप करते हैं और यहां पर खोपड़ी और हड्डियां किसने डंप कर दी है सवाल पुलिस के सामने है. ऐसे में पुलिस सीसीटीवी चेक कर रही है और टाइमलाइन के माध्यम से कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. साफ तौर पर यह भी कहा जा सकता है कि कहीं और हत्या करके लाश के टुकड़े कर दिए गए होंगे और फिर उसे यहां ठिकाने लगाया गया होगा.
इसे भी पढ़े:गाजियाबाद में गाड़ी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस