नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेज 1 क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब सेक्टर-8 स्थित नाले के पास पॉलिथीन से मानव अंग मिले. पुलिस का कहना है कि पॉलिथीन के अंदर से हाथ और पांव के पंजे बरामद हुए हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुच गए. बरामद किए गए मानव शरीर के अंगों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
नोएडा के डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फेज-वन थाना पुलिस को सूचना दी थी कि सेक्टर-8 में स्थित झुग्गियों के पास पॉलिथीन में कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी हुई है. इसके बाद फेज वन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं चौकी इंचार्ज के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने पॉलिथीन की जांच की तो उसमें मानव शरीर के कुछ अंग मिले, जिसके बाद मौके पर सनसनी फैल गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि शरीर के अंग किसी महिला के हैं, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मानव शरीर के यह अंग करीब चार-पांच दिन पुराने हैं.