दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Human Organ Found in Polythene: नोएडा में नाले के पास पड़ी पॉलिथीन में मिले मानव अंग, जांच शुरू

नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें नाले के पास पॉलिथीन से मानव अंग मिले हैं. पुलिस ने बरामद किए गए अंगों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

Human organs found in polythene near drain
Human organs found in polythene near drain

By

Published : Mar 16, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 3:54 PM IST

हरीश चंदर, डीसीपी, नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेज 1 क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब सेक्टर-8 स्थित नाले के पास पॉलिथीन से मानव अंग मिले. पुलिस का कहना है कि पॉलिथीन के अंदर से हाथ और पांव के पंजे बरामद हुए हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुच गए. बरामद किए गए मानव शरीर के अंगों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

नोएडा के डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फेज-वन थाना पुलिस को सूचना दी थी कि सेक्टर-8 में स्थित झुग्गियों के पास पॉलिथीन में कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी हुई है. इसके बाद फेज वन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं चौकी इंचार्ज के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने पॉलिथीन की जांच की तो उसमें मानव शरीर के कुछ अंग मिले, जिसके बाद मौके पर सनसनी फैल गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि शरीर के अंग किसी महिला के हैं, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मानव शरीर के यह अंग करीब चार-पांच दिन पुराने हैं.

यह भी पढ़ें-Son Murdered His Mother: दिल्ली में एक महिला ने बेटे से कहकर खुद की कराई हत्या, जानें वजह

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि, सेक्टर 8 के इंडस्ट्रियल एरिया में नाले में बहकर एक पॉलिथीन में मानव अंग आने की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी होने पर मौके पर आला अधिकारी और फोरेंसिक कि टीम को बुलाया गया और मामले की जांच शुरू की गई है. बरामद किए गए मानव अंगों को कब्जे में लेकर और उनका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-पुल प्रहलादपुर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Last Updated : Mar 16, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details