नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक मोटोजीपी रेस का आयोजन होगा. आयोजन फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स भारत कर रहा है. भारत में पहली बार आयोजित इस रेस के टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की जा रही है. इसमें 800 रुपए में किफायती टिकट की बुकिंग की जा सकती है. एक बार खरीदा गया टिकट तीनों दिनों के लिए मान्य होगा.
दरअसल, भारत मोटोजीपी की मेजबानी करने वाला 31वां देश बन गया है. इससे पहले पुर्तगाल, अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, जापान और मलेशिया जैसे देशों में इसका आयोजन किया जा चुका है. इसमें 19 देश भाग लेंगे और यह रेस ट्रैक 5 किलोमीटर लंबा होगा. वहीं सर्किट में लगभग एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है.
ऑनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग:भारत में मोटोजीपी रेस का टिकट विशेष रूप से बुक माई शो वेबसाइट पर उपलब्ध है. कोई भी व्यक्ति वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर मोटोजीपी 2023 के लिए टिकट बुक कर सकता है. साइट पर मूल्य सीमा के अनुसार अपनी मनपसंद सीटों को भी चुनने की आजादी दी गई है. इस आयोजन के लिए 11 श्रेणी टिकटें उपलब्ध हैं, जिसमें सबसे किफायती टिकट 800 रुपये का है.