दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग ना बनाने के लिए भीड़ ने प्रशासन पर लगाया आरोप

पूर्वी दिल्ली के शिव विहार नगर निगम स्कूल में दिल्ली सरकार की ओर से ई-कूपन से मिलने वाले राशन के लिए लोगों की भीड़ लग गई. राशन लेने वाले लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर अपना नंबर लगाते नजर आए. कई सौ की संख्या में राशन के लिए लोग इकट्ठा हो गए.

crowd gathered at shiv EDMC school
लोगों की भीड़

By

Published : Jun 18, 2020, 2:07 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके केनगर निगम प्राथमिक विद्यालय में दिल्ली सरकार की ओर से ई-कूपन बांटा जा रहा है, लेकिन हां प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. हाल ही यहां राशन लेने आए लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

राशन के लिए लगी भीड़



ई-कूपन से राशन लेने के लिए भीड़

पूर्वी दिल्ली के शिव विहार नगर निगम स्कूल में दिल्ली सरकार की ओर से ई-कूपन से मिलने वाले राशन के लिए लोगों की अपार भीड़ लग गई. राशन लेने वाले लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर अपना नंबर लगाते नजर आए. कई सौ की संख्या में राशन के लिए लोग इकट्ठा हो गए.

यहां लोग प्रशासन पर सोशल डिस्टेंसिंग ना बनवाने का आरोप लगाने लगे. ऐसे में इस जनसमूह को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस अपार जनसमूह में भी कोई व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित है, तो कितने लोगों को कोरोना होगा. इस बात का इस भीड़ में कोई डर नहीं है. बस कैसे भी इस भीड़ को राशन मिल जाए. चाहे लोग राशन के साथ कोरोना वायरस ही अपने घर ले जाएं.

प्रशासन की ओर से नहीं कोई इंतजाम

लोगों का कहना था कि स्कूल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग बनवाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं की यदि प्रशासन कोई उचित व्यवस्था करता तो लोगों को यह अपार भीड़ इस तरह राशन लेने ना पहुंचते पुलिस की ओर से भी किसी भी तरीके के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं और यही वजह है इतनी भारी संख्या में ई-कूपन से मिलने वाले राशन के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. राशन जल्दी लेने की होड़ में लोग एक दूसरे से लड़ते भी नजर आए.

भीड़ से फैल सकता है कोरोना

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों से दिल्ली की जनता पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. प्रशासन भी सोशल डिस्टेंसिंग बनवाने में नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है. इस शिव विहार इलाके के नजारे को देखकर हैरत में पड़ जाएंगे कि किस तरह से राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे मामलों का एक कारण इस तरह इकट्ठा हो रही भीड़ भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details