नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके केनगर निगम प्राथमिक विद्यालय में दिल्ली सरकार की ओर से ई-कूपन बांटा जा रहा है, लेकिन हां प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. हाल ही यहां राशन लेने आए लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
ई-कूपन से राशन लेने के लिए भीड़
पूर्वी दिल्ली के शिव विहार नगर निगम स्कूल में दिल्ली सरकार की ओर से ई-कूपन से मिलने वाले राशन के लिए लोगों की अपार भीड़ लग गई. राशन लेने वाले लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर अपना नंबर लगाते नजर आए. कई सौ की संख्या में राशन के लिए लोग इकट्ठा हो गए.
यहां लोग प्रशासन पर सोशल डिस्टेंसिंग ना बनवाने का आरोप लगाने लगे. ऐसे में इस जनसमूह को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस अपार जनसमूह में भी कोई व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित है, तो कितने लोगों को कोरोना होगा. इस बात का इस भीड़ में कोई डर नहीं है. बस कैसे भी इस भीड़ को राशन मिल जाए. चाहे लोग राशन के साथ कोरोना वायरस ही अपने घर ले जाएं.