नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एच.आर. कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इस आयोजन का थीम- चेंजिंग एच.आर. लैंडस्केप रोल्स एंड रिस्पॉन्सिबलिटिज इन न्यू नॉर्मल रखा गया था. इस परिचर्चा का उद्देश छात्रों को आज के परिवेश में मानव संसाधन के क्षेत्र में करियर संभावनाओं एवं चुनौतियों से अवगत कराना था. कार्यक्रम में कॉरपोरेट जगत के वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ गेस्ट ऑफ ऑनर और गौतम बुद्ध विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के. सिन्हा ने किया. इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा एवं विश्वविधालय में मानव संसाधन के महत्व पर अपने विचार साझा किए और परिचर्चा मे शामिल सभी कॉरपोरेट पैनलिस्ट का स्वागत किया. इसके बाद डॉ. इंदू उप्रेती डीन पी एंड आर ने भी अपने विचार साझा किए.
परिचर्चा में कॉरपोरेट पैनलिस्ट ने मानव संसाधन के क्षेत्र में कोविड के बाद के परिवेश में, कार्यस्थल में कर्मचारी संबंधों और संघर्ष के समाधान को संभालने और मानव विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ अपने अनुभव पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने अपने संगठन के भीतर एच.आर. कार्यक्रमों की सफलता को मापने और कार्यस्थल में विविधता और समावेशन पर भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि कैसे ये सारी चीजें संगठनात्मक संस्कृति को प्रभावित करती हैं और संगठन के समग्र लक्ष्यों के साथ एच.आर. रणनीतियों को संरेखित करने के लिए अन्य विभागों और वरिष्ठ प्रबंधन के साथ कैसे काम किया जाता है.