नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में टैक्स विभाग की अहम बैठक हुई. नगर आयुक्त द्वारा बैठक में संपत्ति कर तथा करेत्तर की वसूली बढ़ाने की योजना बनाई जिसके क्रम में अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ति के साथ-साथ अन्य सर्वे करने के लिए भी निर्देश दिए.
बैठक में में समस्त राजस्व निरीक्षक, कर अधीक्षक, जोनल प्रभारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिंहा उपस्थित रहे. नगर आयुक्त ने ऐसे भवन जो टैक्स से छूटे हुए हैं उन पर अविलंब टैक्स लगाने के लिए कहा. वसुंधरा तथा विजयनगर के जोनल प्रभारी को अधिक मेहनत करने के लिए निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Chhath puja 2023: गाजियाबाद के हिंडन छठ घाट पर तैयारियां पूरी, छठ मनाने घाट पर पहुंचते हैं पांच लाख श्रद्धालु
गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 50 प्रतिशत वृद्धि सहित निर्धारित लक्ष्य की वसूली को लेकर कार्य कर रहा है. निगम द्वारा वसुंधरा जोन को 15 दिन के भीतर लगभग 8 करोड़ 22 लाख, मोहन नगर जोन को लगभग 1 करोड़ 91 लाख, कवि नगर जोन को लगभग 3 करोड़ 97 लाख, सिटी जोन को लगभग 1 करोड़ 61 लाख, विजयनगर ज़ोन को लगभग 70 लाख की वसूली करनी है. जिसके लेकर गाजियाबाद नगर निगम का टैक्स विभाग वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा.
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव को लगातार ग्राउंड लेवल पर चल रही कार्य योजना पर नजर बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया गया. टैक्स विभाग की समीक्षा बैठक प्रति सप्ताह करने के लिए भी निर्देश दिए गए. जोनल प्रभारी को नगर आयुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए कहा. सेल्फ एसेसमेंट हेतु सम्मानित करदाताओं को जागरूक करने के लिए शहर में होल्डिंग लगाने तथा एसएमएस प्रक्रिया को अपनाने के लिए भी कहा गया.
ये भी पढ़ें:Chhath Puja 2023: बुराड़ी इलाके की छठ पूजा समितियों का आरोप- दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं कराई गई किसी तरह की तैयारी