नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में आगामी 25 दिसंबर तक बिना जुर्माने और ब्याज के हाउस टैक्स जमा किए जा सकेंगे. इस संबंध में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
EDMC में बिना जुर्माने और ब्याज के जमा किए जाएंगे हाउस टैक्स, विशेष अभियान जारी - चेयरमैन संदीप कपूर
स्टैंडिंग कमेटी के चैयरमेन ने बताया कि हाउस टैक्स जमा करने के लिए 1 महीने का विशेष अभियान चलाया गया है. स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने हाउस टैक्स को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की.
![EDMC में बिना जुर्माने और ब्याज के जमा किए जाएंगे हाउस टैक्स, विशेष अभियान जारी EDMC House tax, चेयरमैन संदीप कपूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5325369-797-5325369-1575957402395.jpg)
चेयरमैन संदीप कपूर
स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर से खास बातचीत
हाउस टैक्स जमा करने के लिए अभियान
स्टैंडिंग कमेटी के चैयरमेन ने बताया कि हाउस टैक्स जमा करने के लिए 1 महीने का विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके अंतर्गत बकाएदार अपने बकाया हाउस टैक्स को बिना जुर्माने और व्याज के साथ जमा कर सकेंगे.
टैक्स जमा करने की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी
हाउस टैक्स की जमा करने की प्रक्रिया क्या है और कैसे लोग इसके लाभ उठा सकेंगे. स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने खास बातचीत के दौरान इस सबसे जुड़ी जानकारी भी दी.