नई दिल्लीः दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सरकारी तंत्र कितना लापरवाह है इसकी बानगी पटपड़गंज इलाके में देखने को मिली. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास साईं मंदिर के पास नाले में घंटों कूड़ा जलता रहा लेकिन सरकारी तंत्र को भनक तक नहीं लगी.
हैरान करने वाली बात ये है कि जिस जगह पर कूड़ा जल रहा था वहां से कुछ दूर पर ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय है.
कैसे रुके प्रदूषण? सरकारी तंत्र की लापरवाही से घंटों जलता रहा कूड़ा, राहगीर परेशान - patpargandelhi
पटपड़गंज इलाके में घंटों जलती रहती है आग लेकिन प्राशासन अपनी नींद में खोया रहता है. राहगीरों ने बताया कि नहर किनारे फेंके गए मलबे में अक्सर आग लगती रहती है.
घण्टों जलता रहा कूड़ा
दरअसल, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास सिंचाई विभाग का बड़ा नाला गुज़रता है. इस नाले में साईं मंदिर के पास लोग कूड़ा फेंक देते हैं. इस कूड़े में अचानक आग लग गई और कूड़ा घण्टों जलता रहा. कूड़े से निकल रहा ज़हरीला धुंआ दिल्ली की हवा को प्रदूषित करता रहा लेकिन किसी भी सरकारी एजेंसी ने इसकी खबर नहीं ली.
अक्सर लगती है आग
राहगीरों ने बताया कि नहर किनारे फेंके गए कूड़े व मलबे में अक्सर आग लगती रहती है लेकिन इसे कोई बुझाने वाला नहीं है. कुछ दूरी पर निगम मुख्यालय है इसके बावजूद इस आग पर किसी की नज़र नहीं पड़ती. आग ज़्यादा फैलने पर दमकल विभाग बुझाती ज़रूर है. लेकिन आए दिन लगने वाली आग अक्सर दिल्ली की आबोहवा में ज़हर घोलती रहती है.