ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक होटल में कार सवार दबंगों ने मारपीट की. लाठी डंडों व पिस्टल के बल पर होटल संचालक को पहले पीटा और फिर जान से मारने की धमकी दी. होटल के बाहर से शुरू हुई मारपीट अंदर रिसेप्शन तक पहुंच गई. दबंगों ने पूरे स्टाफ के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. बुधवार को हुई घटना के बाद होटल संचालक ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की है. पूरी मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
गाड़ी की टक्कर से शुरू हुआ विवाद:ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल के बाहर खड़ी मालिक की कार में दबंगों ने अपनी गाड़ी को बैक करते हुए टक्कर मार दी. उसके बाद उन्होंने दोबारा टक्कर मारी, जिसके बाद होटल का मैनेजर और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने कार सवार लोगों से गाड़ी में टक्कर मारने के लिए मना किया, लेकिन उसके बाद भी दबंगों ने एक बार और कार में टक्कर मार दी. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद होटल के जीएम ने होटल मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी.
जानबूझ कर अड़े दबंग:पूरे होटल स्टाफ ने दबंगों से माफी मांगते हुए वहां से जाने की मिन्नत की, लेकिन उसके बाद भी दबंगों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और वहां पर होटल संचालक व अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की. दबंग मारपीट करते हुए होटल के रिसेप्शन तक पहुंच गए. होटल मालिक ने बताया कि होटल के बाहर खड़ी मेरी कार में बुधवार को कई बार दबंगों ने अपनी कार से टक्कर मार दी. उसके बाद स्टाफ ने जाकर वहां पर उनसे ऐसा करने से मना किया, जिसको लेकर दबंग गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट करने लगे.
उन्होंने सभी से माफी मांगी और वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद भी दबंग लगातार गाली देते रहे और अपने अन्य साथियों को बुलाकर होटल के स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. दबंगों के पास रॉड, डंडे और पिस्तौल थी. आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने होटल के अंदर रिसेप्शन तक पहुंच कर मारपीट की. पीड़ित की शिकायत के बाद बिसरख पुलिस ने आधा दर्जन दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उनकी धर पकड़ के लिए टीमें जुटी हैं.