नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने निगम में कार्यरत 8 मालियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. अपर आयुक्त विजय बिधुड़ी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
पार्कों का बेहतर रखरखाव करने पर मिला सम्मान, 8 माली पुरस्कृत - पार्कों के बेहतर रखरखाव करने पर प्रशस्ति पत्र
पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए हर स्तर से प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अपर आयुक्त विजय बिधुड़ी ने पार्कों के बेहतर रखरखाव के लिए 8 मालियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
![पार्कों का बेहतर रखरखाव करने पर मिला सम्मान, 8 माली पुरस्कृत Honor for better maintenance of parks in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5356832-932-5356832-1576191215843.jpg)
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के मद्देनजर शाहदरा उत्तरी एवं दक्षिणी क्षेत्र के 3, 3 पार्कों के बेहतर रखरखाव करने के लिए ये प्रशस्ति पत्र दिये गये.
अपर आयुक्त विजय बिधूड़ी ने कहा कि स्वच्छता मिशन अब स्वच्छता से सुन्दरता की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में स्थित पार्कों को हरा-भरा बनाकर सौन्दर्यीकरण करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन 8 मालियों को क्षेत्र को हरा भरा बनाने में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है.