नई दिल्ली:पांडव नगर में डॉ. डीसी प्रजापति ने मंगलवार को अपने सहयोगी के साथ मिलकर डी पार्क के पास सैकड़ों लोगों के बीच रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा का वितरण किया. डॉ. प्रजापति ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने आर्सेनिक एल्बम दवा को रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अनुमोदित किया है. इसी दवा का उनकी तरफ से पांडव नगर के लोगों पर वितरित किया गया.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में डेंगू का डंक: टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, अब तक दर्ज हुए 25 मामले
उन्होंने क्षेत्र के 200 से ज्यादा लोगों में आर्सेनिक एल्बम दवा का वितरण किया. उसके साथियों की ओर से घर-घर जाकर भी लोगों को यह दवा पहुंचाई जा रही है. डॉक्टर प्रजापति ने बतायाा कि दिल्ली की रोहिणी मंडोली और तिहाड़ जेल में बंद तकरीबन 5000 कैदियों को उनकी तरफ से आर्सेनिक एल्बम दवाई उपलब्ध कराई गई है.