दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह का नोएडा भ्रमण, ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी - Home Minister Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नोएडा का दौरा करेंगे. इसे लेकर ट्रैफिक विभाग के डीसीपी ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में वैकल्पिक मार्ग के बारे में बताया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देश के गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे. इसे लेकर नोएडा ट्रैफिक विभाग ने गुरुवार देर रात ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी में बताया गया है कि 8 अगस्त, 2023 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर अल्प समय के लिए यातायात रोका जायेगा. ट्रैफिक एडवाइजरी को लेकर ट्रैफिक डीसीपी ने लोगों से उसे मानने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

ये है ट्रैफिक एडवाइजरी

  1. दिल्ली के न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अटटापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-02, सूरजपुर आदि स्थानों को जाने वाला यातायात कोण्डली दिल्ली से नोएडा सीमा में प्रवेश देकर निकासी दी जाएगी.
  2. सूरजपुर, फेस-02, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अटटा मार्किट, अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोकर नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक, सेक्टर 31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्डपुरा चौक से कोण्डली होकर निकल सकेगा.
  3. आपातकालीन वाहन को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.

ये भी पढ़ें:Watch: शाह ने बढ़ाया बीएसएफ जवानों का हौसला, कहा-'आप सीमा पर तैनात हैं इसलिए मैं आराम से सो सकता हूं'

गृहमंत्री अमित शाह के नोएडा भ्रमण के संबंध में ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को लेकर डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि आम लोग यातायात असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है. वहीं उन्होंने लोगों से असुविधा ना होने के नजरिए से वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करने की बात कही.

ये भी पढ़ें:No Confidence Motion : मणिपुर में क्यों फैली हिंसा, गृह मंत्री ने लोकसभा में दी पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details