नई दिल्ली/नोएडा: गृह मंत्री के नोएडा दौरे के दौरान अमित शाह गौतम बुद्ध नगर जनपद में दो कार्यक्रम में शामिल हुए. गृह मंत्री ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित सीआईएसफ कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने 15 नवनिर्मित भवनों का ई-उद्धाटन किया. शाह ने सीआईएसफ कैंप के अंदर पौधरोपण भी किया, जिसमें उन्होंने पीपल का पेड़ लगाया. नोएडा में शाह के पेड़ लगाने से सीआईएसफ कैंप के अंदर 2020 से लेकर अब तक कुल 4 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं.
दौरे को लेकर ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे. अलग-अलग जगहों से रूट डायवर्ट किए गए. गृह मंत्री ने वहां के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को भी संबोधित किया.
2020 में शाह ने ही शुरू किया था पौधरोपण अभियान:अमित शाह ने पीपल का पेड़ लगाकर कैम्पस के अंदर लगने वाले पेड़ की संख्या 4 करोड़ कर दी. वर्ष 2020 में अमित शाह ने पौधरोपण अभियान शुरू किया था. 2020 से लेकर 2022 तक पूरे देश में सामूहिक रूप से सीआरपीएफ ने 3.55 करोड़ से अधिक पौधे लगाए थे. 2023 के अंत में सीआरपीएफ ने सामूहिक रूप से डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. पौधे लगाने के लिए सीआईएसएफ ने नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं. इसके अलावा समय-समय पर विशेषज्ञों की राय ली गई है, जिससे आरोग्य वर्धक पौधे लगाए जाएं. सीआईएसएफ अभी और पौधे लगाये जाने की योजना बना रही है.