नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में घर और रजिस्ट्री की मांग को लेकर घर खरीदारों का आंदोलन लगातार जारी है. पिछले 13 हफ्तों से हर रविवार को घर खरीदार अपना धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी घर खरीदारों ने सांकेतिक भूख हड़ताल रखी. इस कार्यक्रम में ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटी के लोग पहुंचे और सबने एकजुट होकर कहा कि जब तक हमें घर नहीं मिलता और घर का मालिकाना हक रजिस्ट्री हमारे नाम नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऐसी दर्जनों सोसाइटी है, जहां पर लोगों ने अपने मकान और फ्लैट के लिए निवेश किया था. बहुत से ऐसे लोग हैं कि जिनको निवेश करने के बाद मकान या फ्लैट तो मिल गए, लेकिन उनको उनका मालिकाना हक नहीं मिला. ऐसे लोगों के नाम पर बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं की है, जिससे वह परेशान है. वहीं ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जिन्होंने बिल्डर के प्रोजेक्ट में निवेश किया और उनका मकान या फ्लैट पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी बिल्डर की तरफ से उन्हें पजेशन नहीं दिया गया है, जिससे सभी निवेशक परेशान हैं. एक तरफ उनको बैंक की किस्त देनी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ उनको रहने का किराया भी देना पड़ रहा है. ऐसे में यह लोग बिल्डर, प्राधिकरण और सरकार से लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हम हम सभी लोग अपनी मांगों के पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग सामने आ रहे हैं और आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, वह अभूतपूर्व है. हर सोसाइटी से हमारे आंदोलन को समर्थन मिल रहा है और लोगों के सहयोग के कारण यह आंदोलन मांगों के पूरी होने तक जारी रहेगा. वहीं दीपक कुमार का कहना है कि घर खरीदार इतने लंबे समय से परेशान हैं, लेकिन सरकार और प्राधिकरण हमारी समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है.