नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा मेंघर खरीदारों का प्रदर्शन हर रविवार की तरह इस रविवार को भी लगातार जारी रहा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 36वें हफ्ते बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग सोसाइटियों से पहुंचे और रजिस्ट्री व पजेशन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सरकार से पूछा कि उनको कब तक इंतजार करना पड़ेगा.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदार पजेशन और रजिस्ट्री की मांग को लेकर पिछले कई हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन करने वाले लोगों की मांग है कि प्राधिकरण और बिल्डर की मनमानी के चलते इनको अपने सपनों का आशियाना व पजेशन नहीं मिल पा रहा है. वहीं, जिन लोगों को पजेशन मिल गया है उनके नाम पर उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो रही है. रजिस्ट्री न होने के चलते उनको अपना मालिकाना हक नहीं मिल रहा है. यह लोग प्रदर्शन कर सरकार से रजिस्ट्री व पजेशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण और बिल्डर, घर खरीदारों की मांग को अनसुनी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-हाल-ए-विकासपुरी: नहीं सुधरी पांच सालों से विकासपुरी की हालत, जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
घर खरीदारों के आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका लगातार जारी है पिछले 36 हफ्तों से वह लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इतना समय प्रदर्शन को लेकर कम नहीं होता. प्रदर्शन के बारे में सबको पता है, लेकिन अभी तक समस्याओं का हल नहीं निकल गया है. रविवार को घर खरीदारों के विरोध प्रदर्शन में इको विलेज वन, एक विलेज टू, इको विलेज 3, कासा ग्रीन 1, संस्कृति, रक्षा एडेला, अपेक्स गोल्ड एवेन्यू, श्री राधा एक्वा गार्डन, वीवीआइपी होम्स, अजनारा होम्स, ऐश्वर्यम और देविका गोल्ड होम्ज सहित अन्य सोसाइटियों से बड़ी संख्या में घर खरीदार शामिल हुए. घर खरीदारों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा. वह सभी एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली भाजपा ने किया विधानसभा का घेराव, प्रदर्शन कर लगाया आप नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप