नई दिल्ली /गाजियाबाद: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद के दौरे पर हैं .इस आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है . ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है. इसके लिए स्कूली बच्चों को भी अवकाश प्रदान किया गया है. हालांकि प्रशासनिक ने इसके साथ ये आदेश दिया कि ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चों को अवकाश के दिन पढ़ाया जाए. लेकिन इसके विपरीत गाजियाबाद में अधिकतर स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास नहीं अरेंज की और बच्चों के अभिभावक ऑनलाइन क्लासेज का इंतजार करते रहें.
बता दें देश की पहली रैपिड रेल आरआरटीएस का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया .इसमें बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा ने सभा कों भी संबोधित किया.इससे पहले गुरूवार 19 अक्टूबर को जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से शाम को एक आदेश पारित किया गया जिसमें स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया . आदेश में लिखा था कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभा स्थल और संभावित इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा इसके अलावा अत्यधिक लोगों के आगमन की संभावना भी है जिसके चलते स्टूडेंट को आने-जाने में असुविधा हो सकती है. इसलिए 20 अक्टूबर यानी शुक्रवार को इसी असुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में अवकाश रखा गया है और ऑनलाइन कक्षा का संचालन करने के लिए कहा गया ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो.