नई दिल्ली:चुनावी वर्ष में निगम की उपलब्धियों को पुस्तिका के जरिए जनता को बताने का बीजेपी ने अपने पार्षदों को निर्देश दिया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर व विवेक विहार वार्ड के निगम पार्षद संजय गोयल ने होली मिलन समारोह में विकास पुस्तिका का विमोचन किया.
विवेक विहार इलाके में पुस्तिका का विमोचन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, आर एस एस के वरिष्ठ पदाधिकारी दयानंद, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, विधायक अनिल वाजपेई के अलावा शाहदरा जिला के बीजेपी नेता आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-नोएडा: 24 घंटे में 29 नए कोरोना संक्रमित, एक डिस्चार्ज
इस मौके पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि अपने कार्यों को जनता के समक्ष रखना एक अच्छा कदम है जो काम करता है वही जनता के सामने अपने कार्य को रख पाता है. दुष्यंत गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यों को हमेशा से जनता के समक्ष रखती रही है.
ये भी पढ़ें:-डीयू: होली पर हुड़दंग करना पड़ सकता है भारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम