नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में ऐतिहासिक बराही मेले का आयोजन किया जा रहा है. जहां आज के दौर में मेलों का क्रेज खत्म होता जा रहा है, वहीं सूरजपुर में बाराही मेला ग्रामीण संस्कृति को संजोए रखने का एक सराहनीय प्रयास है. सुरक्षा की दृष्टि से मेले को कई जोन और सेक्टरों में बांटा गया है.
शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी ने बताया कि सूरजपुर में ऐतिहासिक गौरवपूर्ण परंपरागत बाराही मेले का आयोजन 5 अप्रैल 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण जीवन पर आधारित दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे सबसे बड़ी खाट यानी चारपाई, हुक्का, पीढा, रई और बैलगाड़ी आदि यहां की चौपाल पर खासा आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अलावा लोक गायन के कला के रूप में मेले में राजस्थानी लोक कला, गीत-संगीत और नृत्य भी प्रस्तुत किया जाता है.
उन्होंने बताया कि मेले के अंतिम दिन 16 अप्रैल को दूर-दूर के पहलवान आकर 101 रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक के दंगल में अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन करेंगे. मेले में स्कूल के बच्चों के द्वारा गीत-संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और रागनियों की श्रृंखला चलाई जाएगी. इसके साथ ही मौत का कुआं, सर्कस, झूले, जादूगर शो, कठपुतली सहित आदि खेल तमाशे लोगों का मनोरंजन करेंगे. इसके साथ ही मेले में खानपान और अन्य सामान के लिए लगभग 200 स्टॉल लगाए गए हैं.