नई दिल्ली/गाजियाबाद:हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. मौर्य के रामचरित मानस को लेकर की जा रही बयानबाजी के बाद रविवार को लखनऊ में कुछ लोग उनके समर्थन में आए. इससे पहले रविवार को ही हिंदू वाहिनी ने प्रदर्शन का ऐलान किया था, जिसको देखते हुए पुराने बस अड्डे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आस्तीन का सांप बताया. आयुष त्यागी ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म में जन्म लिया, लेकिन वह आज हिंदू विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं. मौर्य के साथियों ने पवित्र रामचरित मानस को जलाने और फाड़ने का घिनौना कृत्य किया है. हमें पूर्ण विश्वास है कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू हो ही नहीं सकता. इस तरह के आस्तीन के सांप जहां भी मिले उन्हें वहीं कुचल देना चाहिए. इसी को लेकर हिंदू युवा वाहिनी सोमवार को देशभर में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
बता दें, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर अभी तक विरोध के सुर उठ रहे थे, लेकिन लखनऊ में विरोध के बीच समर्थन की भी आवाज उठने लगी है. रविवार सुबह करीब दस बजे 10 से 12 लोगों ने खुद को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा का पदाधिकारी बताते हुए पहले तो सनातन संस्कृति के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद स्वामी मौर्य के बयान का समर्थन करते हुए रामचरितमानस की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इन लोगों का कहना था कि सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो, ओबीसी, एससी समाज सड़क पर उतर कर मुंहतोड़ जवाब देगा.