नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ के बाद हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद 26 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर इनका 28 फरवरी तक इलाज चला और उन्हें बाद में आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था. उन्हें अस्पताल से लेने उनके परिवार के कई सदस्य अस्पताल पहुंचे थे.
कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधक वीबी जोशी ने बताया कि 26 फरवरी की मध्य रात्रि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. जांच में पता चला कि राज्यपाल की एक धमनी में ब्लाकेज हैं, जिसकी तुरंत एंजियोप्लाटी कर ठीक कर दी गई. डॉ. डी. एस. गंभीर की देखरेख में इनका इलाज चल रहा था और बुधवार को राज्यपाल को डॉ. डी. एस. गंभीर द्वारा स्वास्थ्य जांचकर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है. राज्यपाल ने कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं सभी स्टाफ का धन्यवाद किया. उसके बाद राज्यपाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
सीने में दर्द की शिकायत पर बीते रविवार रात सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती हुए राज्यपाल की सोमवार सुबह एंजियोग्राफी की गई. जांच में हृदय की एक धमनी में ब्लाकेज की शिकायत पर डाक्टरों ने एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला. उनकी सेहत के बार में जानकारी लेने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और बिहार के राज्यपाल के साथ ही तमाम लोग अस्पताल पहुंचे थे.