नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने करीब एक करोड़ की कीमत से ज्यादा का गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम विपिन पंडित और प्रदीप हैं. इनमें से एक यूपी का रहने वाला है और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है. हैरत की बात यह है कि यह गांजा ट्रक के निचले हिस्से में तहखाना बनाकर रखा गया था. इसके ऊपर नमक के पैकेट रखे हुए थे. गांजे की यह खेप उड़ीसा से लाइ जा रही थी.
पूछताछ में विपिन पंडित ने बताया कि पहले वह बड़ी गाड़ी में बतौर ड्राइवर काम करता था, लेकिन ज्यादा इनकम नहीं होने की वजह से वह अलीगढ़ से कुछ गांजा बेचने वालों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे उड़ीसा से गांजा लाकर सप्लाई करने लगा. इसमें उसे काफी फायदा होने लगा पूर्व में उस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ और वह जेल चला गया. इसके अलावा उसके दूसरे साथी का भी अपराधिक रिकॉर्ड मिला है, जो जल्दी अमीर बनने के लिए गांजा तस्करी के काम में शामिल हो गया था.