नई दिल्ली: आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार रात 9:35 बजे बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि तीन डिब्बे पलट गए. हादसे में चार यात्रियों की मौत और 10 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है. उत्तर रेलवे की ओर से जिन स्टेशन ऑन पर रुकते हुए यह ट्रेन कामाख्या जाती है वहां के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे लोग ट्रेन में सफर कर रहे अपने लोगों की जानकारी ले सकें.
मेडिकल टीम और अधिकारी रवाना :हादसे के बाद देर रात ही रेलवे की मेडिकल टीम अधिकारियों के साथ-साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी थी. घटना के कारण ट्रैफिक बाधित होने के दृष्टिगत मार्ग के सभी स्टेशनों पर कैटरिंग स्टालों को चलाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ट्रेनों के विलंब होने पर यात्रियों को खान-पान की कोई समस्या ना हो.
इन ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट :ट्रेन हादसे के कारण बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के रूट से जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. डायवर्जन के कारण नई दिल्ली और आनंद विहार से जाने वाली ट्रेन समय से गंतव्य पर नहीं पहुंच पाएंगी. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक विक्रमशिला भागलपुर गरीब रथ, सीमांचल एक्सप्रेस, बाबा बैद्यनाथ धाम देवगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है. इन ट्रेनों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम जंक्शन और आरा रेलवे स्टेशन से गंतव्य तक भेजा जाएगा.
बिहार से दिल्ली आने वाली ट्रेनें भी हुईं प्रभावित :रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बिहार में हादसे के कारण वहां की ट्रेनों पर ज्यादा असर पड़ा है. वहां कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. दिल्ली आने वाली ट्रेन डायवर्जन के कारण विलंब से पहुंचेंगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस भी प्रभावित है.