नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों की हरकतें तेज हो गई है. बॉर्डर पर काफी तादाद में पुलिस बल मौजूद है. सैकड़ों की संख्या में आरएएफ जवानों को भी बुलाया गया है. इसके अलावा वाटर कैनन, वज्र वाहन को भी बॉर्डर पर बुलाया गया है. बताया जा रहा हैकि पुलिस बड़ी कार्रवाई के मूड में है, ताकि गाजीपुर बॉर्डर को खाली किया जाए.
गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिसकर्मी तैनात, कराया जा सकता है बॉर्डर खाली
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले सहित विभिन्न जगहों पर उत्पात मचाया गया. जिसके बाद यूपी सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है कि किसान सुधार कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को बॉर्डरों से खत्म कराया जाए.
गाजीपुर बॉर्डर पुलिसकर्मी तैनात
ये भी पढ़ें:-गाजीपुर बॉर्डर: आंदोलन में वापस लौटे किसान, फिर शुरू हुए लंगर
बता दें कि यूपी सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है कि किसान सुधार कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को खत्म किया जाए. इसी के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद है. यूपी के अलावा दिल्ली पुलिस भी गाजीपुर बॉर्डर पर भारी तादाद में मौजूद हैं. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली से गाजीपुर जाने वाले मार्गों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.