दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में कार और ई रिक्शा के बीच हुई जोरदार टक्कर, 3 घायलों की हालत गंभीर - car and e rickshaw

नोएडा के सेक्टर 41 स्थित अगाहपुर के पास एक कार और ई रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने कार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है और ई रिक्शा और कार को जब्त कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 4:42 PM IST

दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 स्थित अगाहपुर के पास उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार ने एक ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ई रिक्शा में बैठे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से कार और चालक दोनों को पकड़ लिया गया. जिसे पुलिस को सौंपा गया, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें :-ओला कैब ड्राइवर और नोएडा पुलिस के बीच मुठभेड़, टॉप टेन अपराधियों में है शामिल

टक्कर आधा दर्जन घायल : नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 के पास कार और ई रिक्शा में उस समय जोरदार टक्कर हो गई जब दिल्ली के हरिनगर निवासी शिवम सैनी अपने दोस्त अनीश के साथ सेक्टर- 76 में पार्टी करके दिल्ली जा रहे थे. टक्कर इस कदर हुई थी कि ई रिक्शा में बैठे करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. तीन लोगों को जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया , वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.उन्हें तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा और कार को अपने कब्जे में ले लिया. वही कार में सवार शिवम और अनीश को गिरफ्तार कर लिया गया है.


डीसीपी नोएडा का कहना: कार और ई रिक्शा में हुई टक्कर के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि कार चालक शिवम ओपन यूनिवर्सिटी में बीए सेकंड ईयर का छात्र है. कार चालक और उसके दोस्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. साथ ही कार को सीज कर लिया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद: 8वीं कक्षा के छात्र के आत्महत्या मामले में DM ने बनाई जांच समिति, दो हफ्ते में सौंपेगी रिपोर्ट

नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details