नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी और सीबीआई मामले में दाखिल ट्रांसफर याचिका पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई. अब राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी. दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को मनी लांन्ड्रिंग केस में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था. तभी से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.
जैन पर शेल कंपनियां बनाकर 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करने का आरोप है. जैन ने ईडी और सीबीआई मामले की सुनवाई विशेष सीबीआई न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत से दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की थी. न्यायाधीश ढुल से पहले उनके केस की सुनवाई विशेष जज गीतांजलि गोयल कर रही थी. उस समय जैन की याचिका पर सितंबर 2022 में सुनवाई हुई थी.