नई दिल्ली/नोएडा:फर्जी तरीके से कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फ्रॉड करने वाले गिरफ्तार ठगों की पुलिस रिमांड पर बुधवार को सुनवाई होगी. इसके बाद आरोपियों की रिमांड का आदेश जारी होगा. पुलिस ने गिरफ्तार आठों जालसाजों की 14 दिन की रिमांड मांगी है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस व एसटीएफ की टीम लगातार कई राज्यों में दबिश दे रही है. वहीं केंद्रीय पत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी ) की टीम भी इस मामले को लेकर सक्रिय है. जांच एजेंसियों द्वारा जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जा सकता है.
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने बृहस्पतिवार को 2,660 फर्जी कंपनी बना के जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर 15 हजार करोड़ से अधिक का फ्रॉड करने वाले एक अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा किया था. इन ठगों ने पिछले पांच साल से फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी रिफंड आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ का चूना लगाया था. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल महिला समेत आठ जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में नोएडा पुलिस के साथ राज्य व केंद्र की जीएसटी टीम भी जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस को 15 और ऐसे लोगों की जानकारी मिली है, जिनकी भूमिका इस फ्रॉड में थी.
पुलिस इन आरोपियों की तस्दीक कर रही है और उनका कहना है किआरोपियों की पुलिस रिमांड मिलने के बाद पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलेगी. रिमांड मिलने के बाद पुलिस व अन्य एजेंसियां इनसे पूछताछ करेगी और फर्जी कागजातों से लेकर ऑफिस के बारे में जानकारी लेगी. इसके साथ ही इन आरोपियों के पास से बरामद गैजेट से मिली जानकारी का सत्यापन करेगी. नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि पुलिस की टीम लगातार कई राज्यों में दबिश दे रही है. इसके लिए पुलिस व एसटीएफ की टीम लगातार समन्वय कर जांच को आगे बढ़ा रही है.