नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित श्री संतोषी माता मंदिर ट्रस्ट के प्रांगण में "मेरे अपने फाउंडेशन" और "स्वधा सोशल केयर फाउंडेशन" NGO की ओर से 77 वां स्वास्थ्य जांच , जागरूकता और चश्मा वितरण शिविर लगाया गया.
कृष्णानगर: संतोषी माता मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, हुई जांचें बंटे चश्में - मेरे अपने फाउंडेशन
पूर्वी दिल्ली के संतोषी माता मंदिर ट्रस्ट के प्रांगण में "मेरे अपने फाउंडेशन" और "स्वधा सोशल केयर फाउंडेशन" NGO की ओर स्वास्थ्य जांच, जागरूकता और चश्मा वितरण शिविर लगाया गया. जिसमें तमाम तरह की जांच की गईं. साथ ही चश्मा वितरण किया गया.
इस कैम्प में बीपी, शुगर, ईसीजी, नेत्र जांच और दंत जांच के अलावा जनरल फिजिशियन विशेषज्ञ फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञ और दंत विशेषज्ञ की सेवाएं कृष्णा नगर क्षेत्र के निवासियों को उपलब्ध कराई गई और उन्हें नजर के चश्में भी निशुल्क प्रदान किए गए.
MCD चुनाव से पहले BJP का सांप-सीढ़ी खेल, केजरीवाल और उनके मंत्रियों को दिखाया सांप
कार्यक्रम की संयोजिका, "मेरे अपने फाउंडेशन" की महासचिव और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश की प्रवक्ता निशा तिवारी कपूर ने बताया कि मासिक स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का यह 77वां कैम्प था .जिसमें कृष्णा नगर क्षेत्र के 92 निवासियों ने इस शिविर का लाभ उठाया और 40 वर्ष से ऊपर की आयु के लगभग 42 लोगों को निशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए गए. सेवा बस्ती की बच्चियों ने स्वच्छता अभियान की प्रेरणा देते हुए एक बहुत सुंदर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की.