दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

UP Transport Corporation: नोएडा में अब बस चालकों का बनेगा हेल्थ कार्ड, जानें क्या है पूरा मामला - UP Transport Corporation

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा प्रदेश के सभी रोडवेज बसों के चालकों का हेल्थ कार्ड बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत नोएडा में भी रोडवेज विभाग की बसों को चलाने वाले चालकों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा.

ncr news
बस चालकों का बनेगा हेल्थ कार्ड

By

Published : May 30, 2023, 5:06 PM IST

बस चालकों का बनेगा हेल्थ कार्ड

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में अब कोई भी अस्वस्थ चालक किसी भी बस का परिचालन नहीं कर पाएगा. नोएडा रोडवेज विभाग की तरफ से सभी चालकों का अब हेल्थ कार्ड बनवाया जाएगा. जिसके माध्यम से हर चालक के स्वास्थ्य की जांच सरकारी अस्पताल में की जाएगी और हेल्थ कार्ड पर उसकी बीमारियों को दर्ज किया जाएगा. यह जानकारी रोडवेज विभाग के ARM एनपी सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि अक्सर चालक बीमार होने के बावजूद भी गाड़ियों का परिचालन करते हैं और कुछ गंभीर बीमारी होने पर भी वह उन्हें छुपाते हैं और गाड़ियों का परिचालन करते हैं. जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डर बना रहता था, पर अब सभी परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच होने के साथ ही स्वस्थ चालक ही बसों का परिचालन करेंगे.

उन्होंने बताया कि नोएडा रोडवेज डिपो मे करीब 280 चालक है, जिसमें परमानेंट और संविदा के शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी प्रशासन की तरफ से हेल्थ कार्ड भेजा गया है, जिस पर सभी चालकों की विस्तृत जानकारी दर्ज की जाएगी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से 10/10 चालक एक बार में स्वास्थ्य जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा जाएगा, ताकि उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच अच्छे तरीके से हो सके.

एनपी सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और चालकों का स्वस्थ होना हमारी पहली प्राथमिकता है. जिसे देखते हुए इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से चालकों के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी रखी जाएगी. किसी भी चालक को किसी प्रकार की बीमारी या शारीरिक कमी है तो उसका इलाज भी विभाग द्वारा कराया जाएगा. स्वस्थ चालक ही अब बसों का परिचालन करेंगे, ताकि बसों में बैठे यात्री सकुशल सुरक्षित अपने गंतव्य को पहुंच सके.

ये भी पढ़ें:नोएडा में इंजीनियरिंग के छात्र ने किया सुसाइड, जॉब न मिलने से था परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details