नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में स्थित जोशी कॉलोनी कम्यूनिटी सेंटर में लायंस क्लब, दिल्ली क्लब और इंद्रधनुष लेडीज वेलफेयर क्लब ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 200 से ज्यादा लोगों का हेल्थ चेक अप किया गया. इस शिविर में इलाके की निगम पार्षद अपर्णा गोयल और मंडावली की निगम पार्षद शशि चानना भी पहुंची.
महिलाओं के लिए कैंसर जांच
अपर्णा गोयल ने बताया कि लायंस क्लब, दिल्ली क्लब और इंद्रधनुष लेडीज वेलफेयर क्लब ने मिलकर जोशी कॉलोनी के समुदाय भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 200 से ज्यादा लोगों का हेल्थ चेक अप मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने किया. इस कैम्प में महिलाओं के लिए कैंसर जांच की खासतौर पर व्यवस्था की गई थी .