नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में शनिवार को कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के तरफ से स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में नेत्र जांच, दांत जांच, स्वास्थ्य जांच और मुफ्त चश्मा वितरित किया गया. कैम्प में करीब तीन सौ लोगों ने जांच कराई.
कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन - अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू
पूर्व विधायक नसीब सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए काफी कारगर साबित होते हैं. क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार दिखावे के लिए कुछ भी कहती रहे.
इस कैम्प में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक नसीब सिंह उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए काफी कारगर साबित होते हैं. क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार दिखावे के लिए कुछ भी कहती रहे, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि वो स्वास्थ्य जैसी जरूरी मूलभूत सुविधाएं भी जनता को मुहैया नहीं करा पा रही है.
वहीं जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने लोगों को भरोसा दिलाया कि ऑपरेशन में भी सहायता करने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे.