नई दिल्ली:देश के गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई राज्यों में उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए प्रार्थना की जा रही है. इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव में हवन का आयोजन किया गया.
दल्लूपुरा: गृह मंत्री अमित शाह के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शिव मंदिर में किया गया हवन - hawan for amit shah health
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे हैं. ऐसा ही दिल्ली के दल्लूपुरा गांव में युवा नेता कपिल गुर्जर ने स्थानीय शिव मंदिर में हवन का आयोजन कर किया.
युवा नेता कपिल गुर्जर ने स्थानीय शिव मंदिर में अमित शाह के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन का आयोजन कराया. इस दौरान दर्जन भर स्थानीय लोग भी शामिल हुए. हवन में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. हवन के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी हुआ. आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
आपको बता दें कि जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन में कपिल गुर्जर ने ही हवाई फायरिंग की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, फिलहाल कपिल गुर्जर बेल पर हैं.