नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने दिवाली के दिन एक परिवार की खुशियां लौटाई. नोएडा पुलिस ने एक परिवार का खोया हुआ बच्चा दिवाली के दिन बरामद कर परिजनों को वापस किया. पुलिस ने तीन माह के बच्चे और परिजनों को दिवाली के उपहार भी भेंट किए. एक महिला ने गर्भपात हाेने के बाद 3 महीने के बच्चे को चुरा लिया था.
जानें पूरा मामला:नोएडा सेक्टर-105 में बने झुग्गी से शुक्रवार को एक तीन महीने का बच्चा गायब हो गया. घटना के वक्त बच्चे की मां झुग्गी के बाहर किसी काम से गई थीं. लौटकर देखा तो बच्चा वहां नहीं मिला. मामले की शिकायत थाना सेक्टर-39 पुलिस से की गई. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के लिए एसीपी-1 रजनीश वर्मा के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया.
बच्चे की तलाश में पुलिस ने 90 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आखिर में पुलिस ने एक महिला सुशीला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बच्चा चोरी करने की बात कबूल कर ली. महिला ने पुलिस को बताया कि गर्भपात होने के बाद उसने बच्चा चोरी किया. पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.