दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रीत विहार में कोरोना से बचाव के लिए हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन - Delhi fights Corona

प्रीत विहार के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान से मानव जाति को कोरोना से बचाने के लिए प्रार्थना की. प्रीत विहार के ई ब्लॉक के दुर्गा मंदिर के पास आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया.

Hanuman Chalisa in corona virus pandemic
हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

By

Published : May 20, 2020, 2:13 PM IST

नई दिल्लीःविश्व में कोरोना का संक्रमण का मामला लगातर बढ़ रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पूरी दुनिया में कही भी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अबतक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुआ है. वैक्सीन के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक प्रयास में जुटे हैं. इन सबके बीच लोग भगवान से भी प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि वो कोरोना महामारी से बच सके.

हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

कोरोना से बचाने के लिए प्रार्थना की

प्रीत विहार के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान से मानव जाति को कोरोना से बचाने के लिए प्रार्थना की. प्रीत विहार के ई ब्लॉक के दुर्गा मंदिर के पास आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया.

दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है जंग

पाठ में शामिल लोगों ने बताया कि आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है. दवा के साथ प्रार्थना भी जरूरी है. इसी उद्देश्य से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर भगवान से कोरोना महामारी से बचाने की प्रार्थना की गई. लोगों ने कहा कि हमें सरकारी आदेशों का भी पालन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details