दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आधा दर्जन एसीपी का ट्रांसफर, अभी विभाग में और स्थानांतरण होने की उम्मीद; जानें डिटेल्स

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आधा दर्जन एसीपी का स्थानांतरण कर दिया है. यह फैसला प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त के तबादले के बाद 15 दिनों के अंदर थाना प्रभारियों के भी ट्रांसफर होने की उम्मीद है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 9:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस कमिश्नर द्वारा कमिश्नरी में स्थापित पुलिस स्थापना बोर्ड में लिए गए निर्णय के आधार पर करीब आधा दर्शन सहायक पुलिस आयुक्त के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया. इसकी सूची गुरुवार को जारी की गई. लिखित आदेश में सभी स्थानांतरित अफसरों को तत्काल प्रभाव से अपने स्थानांतरित किए गए स्थान पर निर्धारित समय के अंदर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी से प्रशासनिक आवश्यकताओं और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के ये कदम लिया गया है.

आधा दर्जन एसीपी का स्थानांतरण: कानून व्वस्था को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में आधा दर्जन सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के कार्य क्षेत्र में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने फेर बदल किया है. जानकारी के मुताबिक एडिशनल एसपी पवन गौतम को एसीपी ग्रेटर नोएडा तृतीय से प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा बनाया गया. यहां तैनात रामकृष्ण तिवारी को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा बनाया गया.

सुशील कुमार गंगा प्रसाद को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा बनाया गया. अरविंद कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा बनाया गया. सौम्या सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय बनाया गया. सौरभ श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा बनाया गया.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में फर्जी दस्तावेजों पर बहाल टीचरों के मामले की होगी CBI जांच, LG ने दिए आदेश

अभी और होंगे तबादले: आने वाले दिनों में थाना प्रभारियों के तबादले होने की भी उम्मीद है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये तैयारियां की जा रही हैं. इसमें करीब 10 थाना प्रभारी सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोग गैर जनपद जायेगे . कुछ लोगों का विधानसभा के आधार पर जोन बदला जाएगा . पुलिस की माने तो यह प्रक्रिया महज 15 दिनों के अंदर पूरी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें:Noida Crime: मल्टीनेशनल कंपनी के जोनल हेड से बदमाश ने सोने की चेन लूटा, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details