नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गेहूं के साथ-साथ सरसों की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है. इस समय सरसों की फसल पककर तैयार थी और बेमौसम हुई उसकी ओलावृष्टि और बारिश ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रेटर नोएडा में शनिवार को अचानक तेज बारिश हुई और बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई.
गेहूं की फसल लगभग पकने के कगार पर है, वही सरसों की फसल पककर तैयार है. कुछ जगह सरसों की फसल की कटाई हो चुकी है. वह खेत में ही पड़ी हुई है. वहीं कुछ जगह अभी सरसों की फसल की कटाई होनी बाकी है, लेकिन इस बारिश और ओलावृष्टि ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.
किसानों ने बताया कि इस समय बारिश हमेशा नुकसान करती है. बारिश होने की वजह से गेहूं की फसल खेत में ही गिर गई है. इसके कारण फसल गिरने से उसमें बनने वाले अनाज का दाना पूरा नहीं हो पाएगा. किसानों का कहना है कि फसल में इस समय गिर जाने से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ेंः एनटीपीसी के महाप्रबंधक का घेराव करेंगे छात्र और अभिभावक, केंद्रीय विद्यालय को प्रबंधन ने नहीं दिया अनुदान
साथ ही सरसों की फसल इस समय बिल्कुल पक कर तैयार है. कुछ जगह सरसों की फसल की कटाई हो चुकी है. वहीं कुछ जगह अभी भी सरसों खेत में खड़ी हुई है. शनिवार को हुई बारिश के बाद भी रविवार को मौसम खराब रहा और अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे किसानों के चेहरे पर समस्याएं साफ झलक रही है. किसानों का कहना है कि अगर और भी एक-दो दिन लगातार बारिश होगी तो उससे फसल को ज्यादा नुकसान होगा.