नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-56 स्थित एक गेस्ट हाउस में एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर मारपीट कर एक लाख रुपये की वसूली कर ली. साथ ही बीस हजार रुपये लूट लिए. पीडि़त युवक, एक युवती के साथ गेस्ट हाउस आया था. तभी एक सिपाही ने उसे पकड़ लिया और गेस्ट हाउस मालिक के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट की. इसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. युवक जिस युवती के साथ गेस्ट हाउस गया था, वह भी आरोपियों से मिला हुआ था. इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक, सिपाही व युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नोएडा सेक्टर-12 के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी तनुजा नामक एक युवती से बातचीत होती थी. दोनों एक दूसरे की सहमति से मिलते जुलते थे. 9 फरवरी को वह तनुजा के साथ सेक्टर-56 के एक गेस्ट हाउस में गए थे. आरोप है कि दोनों जब कमरे में थे, तभी एक सिपाही जबरदस्ती कमरे में दाखिल हो गया और वीडियो बनाने लगा. सिपाही धमकी देने लगा कि पुलिस गेस्ट हाउस के आसपास है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :बेटे की थी चाहत तो महिला ने बच्चा चोर से साढ़े तीन लाख रुपए में खरीदा, पुलिस ने सुलझाया मामला