नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के पॉश इलाके की एक सोसाइटी में एक गार्ड को पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गार्ड ने सोसाइटी का गेट खोलने में देरी कर दी, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है.
मामला गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके की वैशाली सेक्टर 5 स्थित बिल्डर फ्लोर सोसाइटी का है. कृष्णा नाम का गार्ड यहां काम करता है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात सोसाइटी में रहने वाला एक व्यक्ति सोसाइटी पहुंचा. दरवाजा बंद था. इसी दौरान शख्स ने दो बार दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा खटकने की आवाज सुनकर गार्ड ने पूरे कपड़े पहने बगैर अपने कमरे से बाहर निकल कर दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही वह व्यक्ति दरवाजे के ऊपर से कूदकर अंदर की तरफ आ गया.
इसके बाद उसने गार्ड की पिटाई कर दी. इस घटना को वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि गार्ड की पिटाई किसी बेल्ट से की जा रही है. इसके बाद गार्ड को गंभीर चोट लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार भी दिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गार्ड ने थाना कौशांबी को मामले की शिकायत दी है. सीसीटीवी भी पुलिस को सौंप दिया गया है.
मामले में ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत भी मिली है. कृष्णा नाम के गार्ड ने शिकायत दी है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.