नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में ट्रेनों का सफर करते हैं तो नशे वाली चाय से सावधान रहने की जरूरत है. गाजियाबाद में रेलवे पुलिस ने रशीद खान नाम के एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है, जो ट्रेनों में लोगों को नशीली चाय पिला देता था और फिर उनसे लूटपाट करता था. अब तक दर्जनों वारदातें आरोपी अंजाम दे चुका है.
जीआरपी के सीओ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि हाल में दिल्ली से हापुड़ जा रही ट्रेन में एक घटना हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति को चाय पिलाकर बेहोश कर दिया था और उससे कीमती सामान लेकर आरोपी फरार हो गया था. इसके अलावा पीड़ित के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने भी चाय पी थी, जिसे शिकार बनाया गया था. जीआरपी ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की और रशीद खान नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया. रशीद खान की उम्र 56 वर्ष है और यह बरेली के इज्जत नगर का रहने वाला है.
वह पिछले कई वर्षों से इस तरह की वारदातें ट्रेन में अंजाम देता रहा है. पहले भी उसे ऐसे मामलों में गिरफ्तार किया गया था. वह लोगों को अलग-अलग तरीके से झांसा देकर चाय पिला देता है और फिर उनका सामान लेकर फरार हो जाता है. उससे महंगा मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जो उसने इसी तरह से चलती ट्रेन में से चोरी किया था. (robbed by feeding intoxicants in train)
इसे भी पढ़ें:दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए लूट था पैसा, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार