दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकास को लेकर CM केजरीवाल के दावों की ये है सच्चाई, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - aap

कच्ची कॉलोनियों को लेकर मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली की एक कच्ची कॉलोनी में जाकर वहां के लोगों से जानने की कोशिश की कि बीते कुछ सालों में क्या दिल्ली सरकार के विकास की रोशनी उन तक पहुंची है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

By

Published : Jun 24, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Jun 24, 2019, 7:44 PM IST

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली की 781 कच्ची कॉलोनियों में चल रहे विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया था.

मुख्यमंत्री के इन आदेशों के बाद ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली की एक कच्ची कॉलोनी में जाकर वहां के लोगों से जानने की कोशिश की कि बीते कुछ सालों में क्या दिल्ली सरकार के विकास की रोशनी उन तक पहुंची है.

कल्याणपुरी विधानसभा से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

कल्याणपुरी विधानसभा का हाल
इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम पूर्वी दिल्ली यमुनापार के कल्याणपुरी विधानसभा में पहुंची. यहां के अधिकतर इलाके अभी भी विकास की रोशनी से अछूते दिखाई देते हैं.

यहां से आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार विधायक हैं. कल्याणपुरी की एक झुग्गी में जाकर हमने वहां के लोगों से बातचीत की और वहां के विकास कार्यों और सुविधाओं को लेकर उनकी राय जाननी चाही.

'पीने का पानी है बड़ी समस्या'
यहां पर दिल्ली सरकार के विकास कार्यों को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. यहां सबसे ज्यादा शिकायतें साफ सफाई और पानी को लेकर थी.

लोगों का कहना था कि यहां नियमित तौर पर न नालों की सफाई होती है ना ही सड़कों की.

'दारू पीने वालों से है परेशानी'
इनका कहना था कि इन्हें हर दिन 30 रुपये में पानी का बोतल खरीदना पड़ता है. दिल्ली सरकार के द्वारा आने वाला सप्लाई का पानी बेहद गंदा होता है. वहीं पानी के टैंकर इन तक पहुंच नहीं पाते हैं.

हमने यहां महिलाओं से भी बातचीत की. महिला सुरक्षा अभी भी यहां की महिलाओं के लिए एक बड़ा मुद्दा है. इनमें से एक महिला समस्या बताते-बताते यह बोल गई कि यहां उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी दारू पीने वालों से है.

आतिशी उठा चुकी हैं दारू का मुद्दा
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने पूर्वी दिल्ली में अवैध रूप से बिकने वाले दारू को एक बड़ा मुद्दा बनाया था.

यहां अभी भी गलियों में दारू पीकर आवारा फिरने वाले लोगों से महिलाएं परेशान हैं. लेकिन, इससे निजात का कोई रास्ता उनके पास नहीं है.

Last Updated : Jun 24, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details