नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली की 781 कच्ची कॉलोनियों में चल रहे विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया था.
मुख्यमंत्री के इन आदेशों के बाद ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली की एक कच्ची कॉलोनी में जाकर वहां के लोगों से जानने की कोशिश की कि बीते कुछ सालों में क्या दिल्ली सरकार के विकास की रोशनी उन तक पहुंची है.
कल्याणपुरी विधानसभा का हाल
इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम पूर्वी दिल्ली यमुनापार के कल्याणपुरी विधानसभा में पहुंची. यहां के अधिकतर इलाके अभी भी विकास की रोशनी से अछूते दिखाई देते हैं.
यहां से आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार विधायक हैं. कल्याणपुरी की एक झुग्गी में जाकर हमने वहां के लोगों से बातचीत की और वहां के विकास कार्यों और सुविधाओं को लेकर उनकी राय जाननी चाही.
'पीने का पानी है बड़ी समस्या'
यहां पर दिल्ली सरकार के विकास कार्यों को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. यहां सबसे ज्यादा शिकायतें साफ सफाई और पानी को लेकर थी.