नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की अपील पर देश की जनता कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए ताली, थाली, सिटी बजाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं. इस दौरान पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर घरों में लोग घर के बाहर आकर ताली बजाते दिखें.
ताली, थाली बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले लोगों का अभिवादन
देशभर में कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने आज लोगों से जनता कर्फ्यू करने की अपील की थी. इस दौरान लोगों ने शाम पांच बजे अपने घर की बालकनी में आकर देश की सेवा करने वाले लोगों का अभिवादन किया.
कोरोना से जंग
आईपी एक्सटेंशन के सुखदेसागर अपार्टमेंट में सैकड़ों की संख्या में परिवार अपने बालकनी में आकर थाली, सिटी, म्यूजिक, शंख बजाते दिखें.