दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने दी नहर में कूदकर जान देने की धमकी, वीडियो वायरल - Woman threatened to kill herself

जारचा थाना क्षेत्र की महिला का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. महिला काफी दिनों से थाने के चक्कर काट रही है. उसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला वीडियो में कह रही है कि अगर पुलिस ने उसके मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वह अपने बच्चों के साथ नहर में कूदकर अपनी जान दे देगी और उसकी जिम्मेदार जारचा पुलिस होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 13, 2023, 6:49 PM IST

पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने दी नहर में कूदकर जान देने की धमकी, वीडियो वायरल

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: जारचा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिस पर उसके दुष्कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कह रही है. वीडियो में वह कह रही है कि अगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह बच्चों के साथ नहर में कूदकर जान दे देगी.

दरअसल, जारचा थाना क्षेत्र की महिला का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. महिला काफी दिनों से थाने के चक्कर काट रही है. उसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला वीडियो में कह रही है कि अगर पुलिस ने उसके मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वह अपने बच्चों के साथ नहर में कूदकर अपनी जान दे देगी और उसकी जिम्मेदार जारचा पुलिस होगी.

यह भी पढ़ेंः यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस चलाएगी अभियान

मामला लगभग डेढ़ साल पुराना है. महिला का ससुराल जारचा थाना क्षेत्र के एक गांव में है. उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म के मामले में उसने मेरठ कोर्ट में शिकायत की, जहां मामला विचाराधीन है. वहीं, महिला ने लगभग 20 दिन पहले जारचा पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की और बताया कि उसके देवर सहित 11 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. इस पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी है.

जारचा थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि यह मामला लगभग डेढ़ साल पुराना है, जिसमें पीड़ित महिला ने अपने देवर व अन्य कई लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. महिला ने मेरठ कोर्ट में दुष्कर्म और ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिसमें मेरठ कोर्ट ने दुष्कर्म की धाराएं हटाकर दहेज का मामला दर्ज कर लिया, जो अभी विचाराधीन है. वहीं, महिला ने लगभग 20 दिन पहले जारचा थाने में भी अपने देवर सहित ससुराल पक्ष के 11 लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की शिकायत दी. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने अपने देवर, ससुर, ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान के बेटे और अपने रिश्तेदारों सहित 11 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. मामला लगभग डेढ़ साल पुराना है. महिला का आरोप है कि डेढ़ साल पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था जिसको लेकर अब थाने में शिकायत दी है.

यह भी पढ़ेंः जन्मदिन के दिन बच्ची की दर्दनाक मौत, खेलते समय पानी भरे टब में डूबी मासूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details