दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit से पहले ग्रेटर नोएडा को दिया जाएगा नया रूप, प्राधिकरण ने तैयार किया खाका - greater noida latest news

जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर ग्रेटर नोएडा का कायाकल्प किया जा रहा है. शहर को नया रूप देने के लिए प्राधिकरण ने खाका तैयार कर लिया है. वहीं विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को समीक्षा रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Greater Noida will be given new look
Greater Noida will be given new look

By

Published : Mar 8, 2023, 10:31 AM IST

नई दिल्ली: आगामी सितंबर में प्रस्तावित जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले, शहर को नया रंग रूप देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक-एक रोड को गोल चक्कर के अनुसार कहां क्या कार्य होना है, इसका खाका तैयार कर लिया है. नोएडा की तरह ही ग्रेटर नोएडा में भी मेट्रो पिलर पर सुंदर चित्रकारी करने के लिए डिजाइन पर प्रस्तुतीकरण तैयार हो चुका है.

दरअसल, आगामी सितंबर माह में जी-20 समिट का आयोजन, ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा. इसे देखते हुए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कार्यों का ब्यौरा लेकर सभी अधिकारियों को समीक्षा रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. एसीईओ मेघा रूपम और आनंद वर्धन के साथ रितु माहेश्वरी ने बताया कि सभी गोल चक्कर पर होने वाले कार्यों को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब ग्रेटर नोएडा के पांंचों प्रवेश द्वारों का डिजाइन जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. यहां के परी चौक, सूरजपुर, चार मूर्ति गोल चक्कर, तिलपता समेत सभी गोल चक्कर पर ग्रीनरी, लाइटिंग एवं आकृतियां लगाई जाएंगी.

इस काम को करने के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) का भी सहयोग लिया जाएगा. साथ ही परी चौक को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने का प्लान शीघ्र पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अल्फा कमर्शियल बेल्ट में खूबसूरत आकृतियां व बेंच लगाई जाएंगी, जिसके साथ अन्य मार्केट एरिया की लाइटिंग भी की जाएगी. इसके साथ सिरसा प्रवेश द्वार पर होने काम को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

सीईओ रितु माहेश्वरी ने नए रंग रूप में डिजाइन के दिशा संकेतक जल्द ही लगाने के निर्देश दिए हैं. सड़कों की रिसर्फेसिंग कराकर जेबरा क्रॉसिंग, लाइन मार्किंग बनाने तथा कर्व स्टोन, पटरी ड्रेसिंग व वायर फेंसिंग आदि को भी जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा. सभी अवैध होल्डिंग को अभियान चलाकर हटाने व बस शेल्टर की मरम्मत जल्द करने के लिए भी प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है. और तो और, हर डिवीजन को उनके एरिया में पड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर जी-20 समिट के लिहाज से कुछ नया डिजाइन तैयार कराकर मूर्त रूप देने का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें-किसानों को मिलने वाले 6% भूखंड को प्राधिकरण ने किया समाप्त, किसान ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ करेंगे आंदोलन

सीईओ रितु माहेश्वरी ने उद्यान तथा विद्युत अभियांत्रिकी की ओर से होने वाले कार्य को देखकर उनको जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. ग्रेटर नोएडा में मेट्रो पिलर पर अलग-अलग थीम पर आधारित कलाकृतियां बनाई जाएंगी. उन्होंने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों एवं विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को आवासीय सेक्टरों की अंदरूनी और बाहरी सड़कों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के सभी घरों से उठेगा कूड़ा, प्राधिकरण ने टेंडर किया जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details