नई दिल्ली: आगामी सितंबर में प्रस्तावित जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले, शहर को नया रंग रूप देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक-एक रोड को गोल चक्कर के अनुसार कहां क्या कार्य होना है, इसका खाका तैयार कर लिया है. नोएडा की तरह ही ग्रेटर नोएडा में भी मेट्रो पिलर पर सुंदर चित्रकारी करने के लिए डिजाइन पर प्रस्तुतीकरण तैयार हो चुका है.
दरअसल, आगामी सितंबर माह में जी-20 समिट का आयोजन, ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा. इसे देखते हुए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कार्यों का ब्यौरा लेकर सभी अधिकारियों को समीक्षा रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. एसीईओ मेघा रूपम और आनंद वर्धन के साथ रितु माहेश्वरी ने बताया कि सभी गोल चक्कर पर होने वाले कार्यों को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब ग्रेटर नोएडा के पांंचों प्रवेश द्वारों का डिजाइन जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. यहां के परी चौक, सूरजपुर, चार मूर्ति गोल चक्कर, तिलपता समेत सभी गोल चक्कर पर ग्रीनरी, लाइटिंग एवं आकृतियां लगाई जाएंगी.
इस काम को करने के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) का भी सहयोग लिया जाएगा. साथ ही परी चौक को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने का प्लान शीघ्र पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अल्फा कमर्शियल बेल्ट में खूबसूरत आकृतियां व बेंच लगाई जाएंगी, जिसके साथ अन्य मार्केट एरिया की लाइटिंग भी की जाएगी. इसके साथ सिरसा प्रवेश द्वार पर होने काम को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.