ग्रेटर नोएडा में जगन्नाथ यात्रा के दौरान ई रिक्शे में हुआ भयानक विस्फोट नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: दादरी कस्बे में सोमवार को परंपरागत जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा के दौरान आतिशबाजी हो रही थी. इसी दौरान आतिशबाजी का एक पटाखा ई-रिक्शा में रखे आतिशबाजी के सामान पर गिर गया जिससे ई-रिक्शा में विस्फोट हो गया. विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. ई-रिक्शे में हुई विस्फोट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घायलों की पहचान दादरी निवासी सलमान और ई-रिक्शे को चलाने वाले थाना क्षेत्र के नरौली निवासी शीशपाल के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें:Fight For Two Rupees: गाजियाबाद में दो रुपये के लिए जमकर हुई मारपीट, तीन गिरफ्तार
दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया की दादरी कस्बे में शोभायात्रा के दौरान ई-रिक्शे में विस्फोट हो गया. उसी रिक्शे में आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था, जिसमें आतिशबाजी के दौरान आग की एक चिंगारी आ गई और उसमें अचानक धमाका हो गया. इस धमाके में ई-रिक्शा चालक और आतिशबाजी करने वाले दो व्यक्ति घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी
यात्रा के दौरान ई-रिक्शा में आतिशबाजी के सामान में अचानक से विस्फोट हुआ जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार के बीच वहां इकट्ठा हुई भीड़ ने आग पर काबू पाया और घायलों को वहां से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
सीसीटीवी में कैद हुआ पीवीसी में हुआ विस्फोट
जगन्नाथ यात्रा के दौरान ई-रिक्शे में हुई विस्फोट की घटना पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आप देख सकते हैं कि धमाका कितना भयानक था. विस्फोट में ई-रिक्शे में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:राजौरी गार्डन में दूध के कैरेट चोरी, सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चोरों को नहीं पकड़ पा रही पुलिस